लोकसभा सभा चुनाव में उम्मीदवारों के नॉमिनेशन भरने से दस दिन पहले तक बना सकते है वोट
बद्दी – रजनीश ठाकुर
नालागढ़ एसडीएम दिव्यांशु सिंगल ने युवायो से अपील करी की लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र सभी युवा अपनी वोट बनायेI उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा हरेक पंचायत में वोट बनाने के लिए अलग अलग माध्यम से लोगो को जागरूक किया जा रहा हैI
एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि जिनकी वोटे नहीं बनी है वह उम्मीदवार के नॉमिनेशन भरने के दस दिन पहले तक अपनी वोट बना सकते हैं I उन्होंने बताया कि इलेक्शन कमीशन की गाइड लाइन के अनुसार फॉर्म 6 भर कर अपने बीएलओ को दे ताकि आपकी वोट बन सकेI
उन्होंने बताया कि सरकार ने अब 1/4/2024 यानी एक अप्रैल दो हज़ार चोबीस तक जो युवा 18 साल के हो जाएँगे वो भी अपनी वोट बनाकर महापर्व का हिस्सा बन सकते है I

