नालागढ़, सुभाष चंदेल
नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत किसी भी भंडारा, लंगर तथा अन्य गैर जरूरी सभाओं के आयोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उपमंडल के अंतर्गत आज बीबीएन क्षेत्र में कोरोना वायरस के 39 संक्रमित मामले आने के पश्चात एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
उन्होंने बताया कि मार्च माह के आरंभ से ही उपमंडल प्रशासन नालागढ़ द्वारा कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत 1 सप्ताह से प्रचार वाहन के द्वारा जन संबोधन प्रणाली की सहायता से बीबीएन क्षेत्र में छोटे-बड़े कस्बों व गांवों में लोगों को इस महामारी से बचाव के विषय में आगाह किया जा रहा है।
इसके अलावा शिक्षण संस्थानों तथा बसों में भी निरंतर मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत दूरी तथा कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित सभी नियमों के अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। वर्तमान में उपमंडल के प्रत्येक क्षेत्र में रोजाना पुलिस व प्रशासन द्वारा मास्क का उपयोग न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा बसों में मास्क व व्यक्तिगत दूरी जैसे नियमों की अवेलह ना करने पर कढ़ी दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस सब के बावजूद क्षेत्र में निरंतर कोरोना वायरस के नए मामले आना चिंता का विषय है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि वे महामारी की वर्तमान स्थिति को हल्के में ना लें तथा सरकार और प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के संबंध में दिए जा रहे दिशा निर्देशों का स्वेच्छा से पालन करें।