नारायण सेवा समिति बिझड़ी की मासिक बैठक संपन्न, समिति ने अमित राजपूत को 10 हजार की आर्थिक सहायता की प्रदान।
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास संयुक्त समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि आज नारायण सेवा समिति के सदस्य करतार सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज नारायण सेवा समिति बिझड़ी की मासिक बैठक प्रधान ओंकार पठानिया की अध्यक्षता में व संरक्षक दीना नाथ वर्मा की उपस्तिथि में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित करने के उपरांत अमित राजपूत पुत्र रिखी राम, गांव मथोल, डा बल्ह बिहाल, को 10000 रुपए का चेक आर्थिक सहायता हेतु प्रदान किया गया।
अमित 2016 से अपंगता के कारण बेड पर ही है और उसके माता पिता किराए का मकान लेकर इसकी सेवा कर रहे हैं। बैठक के दौरान समिति के स्थायी सद्स्य चैन सिंह की माता स्व संध्या देवी और उपप्रधान बिक्रम ठाकुर के बड़े भाई स्व यशवंत सिंह, जिनका जनवरी माह में निधन हो गया था, की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई।
संयुक्त सचिव राज कुमार चौधरी ने पिछले समय के आय व्यय का ब्यौरा विस्तार से सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया की समिति के लिए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू की जाएगा।
बैठक में समिति की सथायी सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्य कमलदेव, चलेली, बिक्रमजीत, खन्न, विनोद कुमार, जबली, गुरप्रीत सिंह , घुमर्थ (धंगोटा) बलदेव सिंह, चकमोह, संदीप सोहरू, सोहारी, सुरेश कुमार, कोट, कमलजीत, जनैहन का समिति की स्थायी सदस्यता ग्रहण करने पर हार्दिक आभार प्रकट किया तथा स्वागत किया गया ।
ये रहे उपस्थित
बैठक में ओंकार पठानिया, दीना नाथ, सुरेंद्र कुमार, विजय शर्मा, जसवंत सिंह, इकबाल सिंह, सूरम सिंह, बलवंत ठाकुर, कैप्ट हंस राज, अनूप सिंह, सरवन सिंह, राज कुमार, पुरूषोत्तम शर्मा, प्रधान सिंह, मंग्रेल सिंह, सुदेश, सुख राम, नवनीत सोनी, अश्वनी कालिया, कैप्ट बांका राम शर्मा व पंडित सुरेंद्र शर्मा, उपस्थित रहे।