बकलोह – भूषण गूरूंग
सब तहसील ककीरा के कार्यालय से यहाँ पर कार्यरत नायव तहसीलदार कालू राम के सेवानिवृत्ति के अवसर में एक छोटा से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्या रूप से सब डिवीजन मैजिस्ट्रेट पारस अग्रवाल ने मुख्या रूप से शिरकत की।
उन्होंने नायब तहसीलदार कालू राम को शोल और टोपी पहनाकर समानित किया। साथ मे उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी को तहसीलदार सुमन धीमान के द्वारा साल पहनाया कर समानित किया गया।
इस मौके में एसडीयम भटियात के द्वारा नायब तहसीदार कालूराम को सेवानिवृत्त होने के शुभ अवसर में उनको बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही मिलन सार इंसान थे।
जिन्होंने अपने 32 साल 4 महीने 14 दिन के इस कार्यकाल में किसी से भी अपने विभाग के लोगो से किसी भी प्रकार की गलत शब्दों का इस्तमाल नही किया जिससे किसी को ठेश पहुचे।
इन्होंने पुरी नोकरी बहुत ही ईमानदारी से किया। मैं भगवान से इनकी लंबी उम्र की कामना करता हु। यह जहाँ पर भी रहे खुश रहे यही हमारी शुभकामनाये है।
वही अंत में नायब तहसीलदार कालू राम ने अपने वक्तव्य में एसडीएम साहब और सभी स्टाफ को धन्यावाद किया। उन्होंने कहाँ की इतने लंबे समय के कार्यकाल में मुझ से कोई जाने अनजाने में कोई भूल चूक हुई हो तो में माफी चाहूँगा औऱ विदाई से पहले सभी स्टाफ़ को दो हाथ जोड़कर अपने घर में प्रीति भोज के लिए आमंत्रण के साथ सभी का धन्यावाद किया।
इस के बाद सभी लोगो के लिए जल पान का इंतज़ाम किया गया।