नाबालिग के गर्भ से गायब हुआ भ्रूण, सीआईडी करेगी जांच

--Advertisement--

मंडी, व्यूरो

प्रदेश के मंडी जिले में एक नाबालिग के गर्भ से एक भ्रूण गायब हुआ है। अब इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग के गर्भ में करीब 4 सप्ताह का भ्रूण था, जो कि अचानक गायब हो गया। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सीआईडी को जांच के आदेश दिए हैं और जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। अक्टूबर 2020 में नाबालिग के पेट दर्द हुआ तो वह मां के साथ जांच के लिए अस्पताल गई। जांच के दौरान नाबालिग के गर्भवती होने की बात सामने आई। अल्ट्रासाउंड में गर्भ में चार से आठ सप्ताह का भ्रूण मिला। डॉक्टरों ने नाबालिग के गर्भवती होने की बात उसकी मां को बताई थी।

मां ने बेटी से पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। हालांकि, शक के आधार पर मां ने एक युवक के विरुद्ध पुलिस के पास शिकायत दी और पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दोबारा स्वास्थ्य संस्थान में नाबालिग की मेडिकल जांच करवाई तो भ्रूण नहीं मिला। पहली बार जांच करने वाले डॉक्टर इस बात से हैरान थे। पुलिस के समक्ष भी नाबालिग ने युवक पर कोई आरोप नहीं लगाए थे।

पुलिस को 60 दिन के अंदर कोर्ट में चालान पेश करना था। जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला तो क्लोजर रिपोर्ट तैयार हुई, लेकिन आरोपी युवक को जमानत नहीं मिली और वह जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचा। अब युवक को जमानत मिल गई है, मगर नाबालिग के पेट से भ्रूण कहां गायब हो गया, पुलिस इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। जांच करने वाले डॉक्टर अपने बयान पर कायम रहे। ऐसे में हाईकोर्ट ने सीआईडी को छानबीन का जिम्मा सौंपा है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...