सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले कोरग गांव में एक नाबालिग़ से यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
जानकारी के अनुसार चाइल्ड हेल्प लाइन के माध्यम से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हैं। चूंकि पीड़िता नाबालिग है लिहाजा पुलिस मामले से संबंधित अधिक जानकारी सांझा नहीं कर रही हैं।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक आरोपी ने नाबालिग युवती से गैरकानूनी शादी की थी, हालांकि इस बारे अभी तहकीकात जारी है।
उधर, DSP संगड़ाह शक्ति सिंह ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि, मामले की तहकीकात की जा रही है।