ज्वाली – अनिल छांगु
ऐतिहासिक एवं सुप्रसिद्ध नागनी माता मंदिर हरसर में पहली अक्तूबर को विशाल वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुबह हवन-यज्ञ करने के उपरांत बाद दोपहर लंगर लगाया जाएगा।
मंदिर पुजारी राजा राम ने बताया कि इस दिन पंचायत हरसर, पनालथ, हार सहित दूरदराज की पंचायतों से श्रद्धालु माता का भंडारा ग्रहण करने के लिए आते हैं।