ज्वाली – शिवू ठाकुर
पुलिस जिला नुरपूर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 18.03.25 को पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत मुकाम कोटला में नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है।
जिसमें विक्रम सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी कंदरोड़ी तहसील इंन्दौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से उनकी गाड़ी नए HP-71-5963 (Swift Car) से 12 पेटी (144 बोतल, 1,08,000 ML) देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है
जिस पर उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध थाना ज्वाली में अभियोग संख्या 29/25 दिनांक 18.03.25 अधीन धारा 39(1) HP Ex. Act के अधीन पंजीकृत करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।