नहीं सहेंगे महिलाओं का अपमान, शहीद कैप्टन की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला हो सलाखों के अंदर – आकाश नेगी
शिमला – नितिश पठानियां
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री एक नेगी न बयान जारी करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर एक शख्स ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है।
एनसीडब्ल्यू ने इस शख्स पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। अहमद के नाम के एक्स हैंडल से ये अभद्र टिप्पणी की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक पत्र लिखते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार (6 जुलाई) को कैप्टन अंशुमान सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया। यह सम्मान प्राप्त करने के लिए कैप्टन अंशुमान सिंह जी की पत्नी स्मृति समारोह में मौजूद थीं। सम्मान समारोह के दौरान स्मृति काफी भावुक थीं।
स्मृति का वीडियो सोशल मीडिया का काफी वायरल हुआ। इतनी कम उम्र में अपने पति को खोने वाली स्मृति के प्रति लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने स्मृति के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने इस शख्स पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जा करते हुए कहा की एक तरफ हम देखते हैं की कैप्टन अंशुमान सिंह इस देश के लिए अपनी शहादत देते हैं और जब उनकी धर्म पत्नी इतना भावुक स्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि देती हैं तो बहुत से मीडिया चेन्नल्स भी वहां उपस्थित होते हैं।
जब वह सब मीडिया में दिखाया जाता है तो एक धर्म विशेष का हैवान जिसका नाम अहमद के है, वह सोशल मीडिया में कमेंट करके शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की धर्मपत्नी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करता है। जिसकी विद्यार्थी परिषद कड़ी निन्दा करती है और विद्यार्थी परिषद उस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है।