शिमला – नितिश पठानियां
कोटखाई के एक क्षेत्र में एक महिला के साथ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पीडि़त महिला ने शिमला पुलिस को दी है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पीडि़ता का पति सरकारी महकमे में कार्यरत है और साल 2022 में उसकी पोस्टिंग कोटखाई में हुई थी। इस दौरान उन्होंने कोटखाई के एक गांव में रहने के लिए किराए पर मकान लिया।
पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि जुब्बल के रहने वाला अनिल नाम का शख्स परिवार से पुरानी जान पहचान के कारण उनके घर आता था।
इसी दौरान एक दिन अनिल ने उन्हें नहाते हुए गुपचुप तरीके से वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
इस दौरान अनिल ने धमकी दी कि अगर उससे शारीरिक संबंध नहीं बनाए, तो वह वीडियो को वायरल कर देगा। इस डर से आरोपी ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया।
पीडि़ता का आरोप है कि इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका और उसने व्हॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए भी वीडियो रिकॉर्ड किए और वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं, आरोपी की पत्नी ने भी महिला को धमकाया।
एएसपी शिमला नवदीप सिंह के बोल
उधर, एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना शिमला में बीएनएस की धारा 64(2)(एम) व 351(2) के तहत केस