आनंदपुर साहिब, सुभाष चंदेल
भाखड़ा नहर में श्री आनंदपुर साहिब के पास गांव गंभीरपुर के पास एक ऑल्टो कार नहर में गिरी । कटाक्ष लगाए जा रहे है की कार चालक नहर में बह गया है। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास कर रही है । कार का नंबर MH 42H7518 है.