नशे के सरगनों की जिला पुलिस नूरपुर ने की चल अचल सम्पत्ति जब्त, नशा माफिया में मचा हाहाकार

--Advertisement--

नशे के सरगनों की जिला पुलिस नूरपुर ने की चल अचल सम्पत्ति जब्त, नशा माफिया में मचा हाहाकार

नूरपुर – स्वर्ण राणा 

पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 31जनवरी 2023 को नाकाबंदी के दौरान एक काले रंग की वरना गाड़ी नम्बरी PB 02EE-2607, इस गाड़ी में दो व्यक्ति विशाल कुमार पुत्र लखविन्द्र कुमार निवासी गांव भदरोया तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा, हिप्र उम्र 29 साल व रोहित कुमार पुत्र बुआ दास निवासी मकान न. 88 डेरा बाबा नानक रोड़ गांव खतीव तहसील वटाला जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र 24 साल के कब्जे से 01 किलो 100 ग्रांम हीरोईन/ चिटटा, 100 Tablets ALPRAZOLAM I.P. 0.5 MG व 13,20,330 रुपये बरामद करने मे सफलता पाई थी।

जिस पर आरोपियो के विरुद्ध थाना नूरपुर मे 01.02.23 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। गिरफतार आरोपियो से पुछताछ व अन्य तथ्यो के आधार पर आरोपी रोहित के द्धारा हीरोईन/ चिटटा बेचकर इक्टठी की गई धनराशि में से कुल 56,25,000 रु. मोडल टाऊन पठानकोट स्थित गौरव ज्वैलर की दुकान से जो कि उसने दुकान मालिक गगन के पास गहने बनाने को दिये हैं को बरामद किये गये।

दुकान मालिक गगन सरना ने बतलाया कि इसके पास आरोपी रोहित द्वारा गहने बनाने हेतू कुल 56,25,000/- रु. की धन राशि बतौर ADVANCE जमा करवाई गई है । जिस राशि को पुलिस ने कब्जा मे लिया गया था ।

जिला पुलिस नूरपुर द्धारा पेशेवर ढ़ग से आगामी कार्यवाही करते हुये उपरोक्त गिरफतार दोनो आरोपियो से पुछताछ के आधार पर एक अन्य आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू निवासी गांव व डा छन्नी जिला कांगड़ा को दिनांक 08.02.23 को मुकाम मुकेरिया पंजाब से गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की ।

जांच में पाया गया था कि आरोपी अभिषेक के द्धारा उपरोक्त गिरफतार आरोपियो से दिनांक 29.01.23 व 30.01.23 को दो बार 250/250 ग्राम ( कुल 500 ग्रांम) हीरोईन चिटटा खरीदा था ।

आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू की वर्ना कार नम्बरी HP31C-7054 को भी कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपी अभिषेक के कब्जे से एक मोबाईल फोन, गले की चेन व अंगूठी रंग सुनहरी तथा करंसी नोट कुल राशि 6300 रु. को भी बरामद किया गया ।

इसके साथ आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान आरोपी के रिहायशी मकान कुल वजन 31.14 ग्राम हीरोईन/ चिटटा को बरामद किया गया ।

इस मामले में अन्य तथ्यो के आधार पर पाया गया था कि एक अन्य आरोपी बलविन्द्र उर्फ चिड़ि पुत्र कर्ण सिंह निवासी टाण्डा, जिला गुरदासपुर पंजाब के द्धारा 28-01-23 को आरोपी रोहित से एक किलोग्राम चिट्टा हैरोईन खरीदी थी तथा उस हीरोईन को इसने पंजाब मे ही परचून मे थोड़ा थोड़ा करके बेच दिया है ।

उपरोक्त आरोपी बलविन्द्र उर्फ चिड़ि की तलाश जिला पुलिस नूरपुर द्धारा लगातार अमल मे लाई गई । जो दिनांक 23.03.23 को आरोपी बलविन्द्र सिह उर्फ चिड़ी S/O कर्ण सिंह R/O जाझा त0 दसूआ जि0 होशियारपुर को कटड़ा ( J&K) से गिरफतार किया गया व आरोपी बलबिन्द्र की गाड़ी PB-35X-9331 को मय कागजात के कब्जा पुलिस में लिया गया ।

आरोपी वलविन्द्र सिंह उर्फ चिड़ी से दिनांक 29-03-23 को गिरफ्तार कर इसने वतलाया कि इसका ड्रग मनी का करीब 35 लाख रूपए गौरव ज्वैलर पठानकोट के पास जमा करवाया है जिस पर वलविन्द्र उर्फ चिड़ी ने माडल टाऊन पठानकोट में गगन सरना ज्वैलर्स की दुकान की निशानदेही दी व गगन सरना की शिनाखत करी जिसपर गगन सरना से 35 लाख रुपये कब्जा पुलिस मे लिये गये ।

जिला पुलिस नूरपुर द्धारा गिरफतार सभी आरोपियो की संपति की वितिय जांच नियमानुसार अमल मे लाई । जिसमे आरोपी रोहित कुमार पुत्र बुआ दास कुल 1,60,99,496 रुपये की चल व अचल संपति, आरोपी विशाल कुमार की कुल 94,54,257 रुपये की चल व अचल संपति, आरोपी अभिषेक उर्फ बब्बू की कुल 75,92,227 रुपये की चल व अचल संपति, व आरोपी बलविन्द्र सिह उर्फ चिड़ी की कुल 1,47,95,415 रुपये की चल व अचल संपति, कुल 4,79,41,395 रुपये मूल्य की चल व अचल संपति को जब्त करके आगामी आदेशो हेतु सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया था, जिस पर सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली से परमिशन मिलने के बाद सभी आरोपियों की संपति जब्त कर ली है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती की डाॅक्यूमैंट वैरीफिकेशन स्थगित, नया शैड्यूल जारी

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल में हो रही भारी बारिश,...

हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक...

कुतिया के भौंकने से सचेत हुआ परिवार, पीछे जाकर देखा तो गिर रहा था पहाड़

हिमखबर डेस्क  मंडी शहर के पड्डल वार्ड में एक हैरान...

ऊना के युवा सीखेंगे आपदा प्रबंधन, मुसीबत की घड़ी में बढ़ेंगे मददगार हाथ

ज्वाली - शिवू ठाकुर  आपदा की घड़ी में मददगार हाथ...