नशे के ओवरडोज से मौत की आशंका! संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, मौके पर मिला इंजेक्शन, पुलिस जांच में जुटी
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश में नशे की वजह से अब तक कई युवाओं की मौत हो चुकी है। हर दिन किसी न किसी युवक की मौत चिट्टा, चरस और अन्य ड्रग्स के ओवरडोज से होने की खबरें सामने आती रहती है। कुछ ऐसा ही मामला पांवटा साहिब से सामने आया है, जहां एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है।
वहीं, मौके पर इंजेक्शन भी मिला है। जिसकी वजह से मौत की पीछे नशे का ओवरडोज माना जा रहा है हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। दरअसल, यह मामला सिरमौर जिले के पांवटा साहिब से सामने आया है। जहां किशनपुरा भाटवाली पंचायत के एक युवक (25 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ऐसे में लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बता दे कि युवक का शव श्मशान घाट के पास एक मकान में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने जब युवक को अचेत अवस्था में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना माजरा पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की, प्रारंभिक जांच में मामला नशे की ओवरडोज का प्रतीत हो रहा है हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। माजरा थाना पुलिस ने मौके से बरामद दस्तावेज के आधार पर युवक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के बोल
वहीं, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि पुलिस को ग्रामीणों ने संदिग्ध हालत में युवक के मिलने की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, शमशान घाट के पास जहां युवक का शव मिला, उसके आसपास पुलिस टीम ने बरामद इंजेक्शन भी किए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदी था। फिलहाल पुलिस टीम हर मामले में जांच कर रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा”।