शिमला – नितिश पठानियां
प्रदेश सरकार नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को और सशक्त बनाने के लिए एंटी चिट्टा वालंटियर्स योजना (एसीवीएस) आरंभ करने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से मंडी जिले के सरकाघाट में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप पुलिस विभाग की ओर से एक विस्तृत प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
इस योजना के अंतर्गत 1,000 एंटी चिट्टा वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे जो पुलिस, जनता और अन्य हित धारकों के मध्य एक मजबूत सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। यह वालंटियर्स समाज और युवाओं को चिट्टा और अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करेंगे, संदिग्ध गतिविधियों, हॉटस्पॉट और अपराधियों की गुप्त रूप से जानकारी पुलिस को देंगे।