पालमपुर – बर्फू
तीन दिन पहले पालमपुर के घुग्गर में हाथ में सिरिंज के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले युवक प्रकरण को लेकर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के लिए बता दे कि जांच में सामने आया है कि उक्त युवक की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चिट्टा सप्लाई करने में आरोप में एक महिला सहित दो को भी गिरफ्तार किया है। वहीं भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
डीएसपी के बोल
पत्रकारवार्ता में डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मामले की छानबीन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक आकाश के साथ दिख रहे युवक सिद्धार्थ पर हत्या का मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को चिट्टा सप्लाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
डीएसपी ने कहा कि 20 अगस्त को आकाश नाम का 25 वर्षीय प्रवासी युवक घुग्गर रामचौक क्षेत्र में मृत मिला था। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरु की तो पहले माना जा रहा था कि चिट्टा की ओवरडोज से आकाश की मौत हुई है। मगर जांच सामने आया कि उस शाम एक अन्य युवक सिद्धार्थ, आकाश के साथ था और उसने ही आकाश को अधिक मात्रा में चिट्टा का इंजेक्शन दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।