पठानकोट भूपेंद्र सिंह राजू
उस समय पठानकोट के मोहल्ला सैली कुलियाँ में सनसनी फैल गई जब पास लगते चक्की दरिया में एक युवक का शव मिला। यह युवक मोहल्ला सैली कुलियाँ का ही निवासी था। मोहल्ला वासियों की माने तो इसकी मौत का कारण नशा है।
हम आपको यहां बता दें कि इस चक्की दरिया की दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश का भद्रोया एरिया पड़ता है। यहां काफी लोग चिट्टे नामक नशे का कारोबार करते हैं और यहां सच ये भी है कि यहां नशे से पहले भी कई नोजवानों की मौत हो चुकी है पर यहां नशे पर रोक लगाने में प्रसाशन व सरकारें नाकामयाब रही है।
जिसके चलते अभी भी कई नोजवान नशे की ओवरडोज के कारण मौत की आगोश में जा रहे हैं आज जैसे ही इस युवक की मौत की ख़बर मोहल्ले में पहुंची तो मृतक के पिता व नशे ख़िलाफ़ मुहिम चला रही समाज सेविका सुदेश ठाकुर मोके पर पहुँच गई मर्तिक के पिता ने बताया कि आज से तीन दिन पहले उनका लड़का घर से घास काटने के लिए गया था पर वापस नहीं आया और आज उसकी लाश यहां पर मिली है ।
उन्होंने कहा कि उनके लड़के को किसी ने मार दिया है उधर समाज सेविका सुदेश ठाकुर ने एक बार फिर इस सबका जिम्मेदार प्रसाशन व हिमाचल की सरकार को ठहराया है उन्होंने हिमाचल पुलिस व हिमाचल सरकार पर ताबड़तोड़ अपनी बयानबाजी करते हुए आरोप लगाए हैं कि यह सब उनकी बजह से ही हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार व हिमाचल पुलिस चाहे तो यहां एक दिन में नशा खत्म हो सकता है और आज की युवा पीढ़ी मौत की आगोश में जाने से बच सकती है पर लगता है कि यह लोग ऐसा नहीं चाहते सुदेश ठाकुर ने दो टूक बात करते हुए कहा कि अगर हिमाचल सरकार व उनका प्रसाशन नशे की रोकथाम के लिए कुछ नहीं कर सकता तो वह उन्हें मौका दे व खुद इस पर नकेल डाल देगी.