नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के लिए डीसी ने अधिकारियों के साथ की चर्चा

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

नशे की गंभीर समस्या को देखते हुए जिला हमीरपुर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नशा मुक्ति, उपचार एवं पुनर्वास केंद्र की स्थापना पर चर्चा के लिए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अन्य संबंधित विभागों तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि नशे के जाल में फंसे लोगों के उपचार और पुनर्वास के लिए जिला में एक आधुनिक डी-एडिक्शन सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव है। उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में पुरुषों और महिलाओं के लिए इस तरह के अलग-अलग नशा मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों में नशे के आदी लोगों के उपचार की सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को जिला हमीरपुर में इन्हीं सुविधाओं से युक्त केंद्र की स्थापना के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित अधिकारी कुल्लू जिला के मॉडल का अध्ययन भी करें।

उपायुक्त ने कहा कि जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर के नए परिसर के साथ ही नशा मुक्ति, उपचार एवं पुनर्वास केंद्र की स्थापना के लिए वन विभाग की जमीन चिह्नित की गई है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इस भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए। बैठक में नशा मुक्ति केंद्र से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी व्यापक चर्चा की गई।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...