प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं नूरपुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशा तस्करों को लगातार गिरफ्तार
नूरपुर – स्वर्ण राणा
प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं नूरपुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने नशा तस्करों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है, जिससे नशा माफिया में हडक़ंप मच गया है। जिला पुलिस ने नूरपुर के ओंद में एक घर में दबिश दी, तो 8.76 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने इस संदर्भ में रवि कुमार निवासी ओंद के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है तथा नशा को भी कब्जे में ले लिया है।
पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने ओंद में गुप्त सूचना के आधार पर रवि कुमार के मकान में दबिश दी तो वहां से 8.76ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।