मंडी – अजय सूर्या
नवनिर्मित पंचायत भवन चल्होग के प्रांगण में दीवार लगाने हेतु सभी समान मौजूद था लेकिन किसी कारणवश से सरकारी सीमेंट बुक नहीं होने की वजह से वह कार्य काफ़ी समय से रुका हुआ था।
यह मसला जब पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जिला पार्षद को बताया तो उन्होंने तुरंत अपनी जेब से 50000 की राशि पंचायत प्रधान को सौंपी।
वहीं ग्राम पंचायत चल्होग प्रधान विजया ठाकुर ने इस सहायता राशि देने के लिए चंद्रमोहन का आभार जताया और कहा कि उन्होंने आपदा के दौरान व पूर्व में भी जनभागीदारी सहायता देने में अपना योगदान दिया है।
उन्होंने बताया इस राशि से जितना काम पंचायत में होगा वो करवाया जाएगा ताकि पंचायत भवन निर्माण में कोई कमी न आएं।
वहीं इस पंचायत को बने हुए लगभग 3 वर्ष हो गए हैं तथा वह इस पंचायत की पहली महिला प्रधान बनीं है तथा उनका कार्यकाल अब तक का काफी सराहनीय रहा है ।