कोटला- स्वयम
ज्वाली उपमंडल की पंचायत सिहुनी के गांव सिरमनी के प्यार चंद का मकान बारिश के कारण कुछ दिन पहले गिर गया था । परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण मकान की मरमत करवाना भी मुश्किल हो गया था ।
जब इसकी सूचना नवोदय युवा क्लब सिरमनी को मिली तो उन्होंने सिहुनी पंचायत के साथ गरीब प्यार सिंह की आर्थिक सहायता के लिए युवाओं ने पंचायत में एक मुहिम चलाई।
जिसमें उन्होंने गांव वालों से आह्वान किया व अनेक लोगों से संपर्क किया कि आप प्यार चंद के परिवार की सहायता के लिए कुछ धन दान करें ।
मुहिम के तहत युवा क्लब ने सभी लोगों की सहायता से ₹8750 राशि एकत्रित हुई जिसको प्यार चंद के परिवार को प्रदान किया ।
क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने सभी दानी सज्जनों का बहुत-बहुत हृदय से धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक व प्रशासन से भी प्यार सिंह के घर की मुरम्मत के लिए आर्थिक सहायता करने की अपील की।
इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सहयोगी युवा संजीव सीवी , शशि कपूर , मनीष, राहुल, सुनील बार्ड मेंबर सिहुनी पंचायत सहित समस्त दानी सज्जन मौजूद रहे।