
दुराना,राजेश कुमार
डोल पंचायत विकास खण्ड नगरोटा सूरियां जिला कांगड़ा से उप प्रधान चुने जाने पर श्री साधू राम राणा जी ने पंचायत समिति की तर्ज पर घोषणा करते हुए कहा कि उप प्रधान के रूप में मिलने वाली सरकार की ओर से मानदेय राशि शत-प्रतिशत गरीब परिवारों की लड़कियों की शिक्षा एवं शादियों सहित गरीब परिवारों के दुख दर्द पर आबंटित की जाएगी।
