बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में तैनात किए गए एक पुलिसकर्मी के पास से 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। एसपी बिलासपुर ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।