ज्वाली – अनिल छांगु
नगर पंचायत में पार्षद के पद पर चुनाव लड़ने वालों के लिए नामांकन की तिथियां निर्धारित हो गई हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक 13, 17 एवं 18 अप्रैल को 11 बजे से तीन बजे के बीच तहसीलदार ज्वाली के पास नामांकन जमा करवा सकेंगे तथा 19 अप्रैल को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी।
21 अप्रैल को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दे दिए जाएंगे। इसके बाद दो मई को सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा।
रिटर्निंग ऑफिसर कम एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नंबर-छह की पार्षद को सरकारी नौकरी मिलने के बाद यह पद रिक्त हो गया था तथा अब इस खाली वार्ड पार्षद के पद को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।