नकली गहने देकर असली ले उड़ी दिल्ली की महिला, सुनार की सूझबूझ से धराई

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

दिल्ली की एक महिला असली गहने लेकर मंडी के एक सुनार को नकली गहने थमा गई। रविवार को उसने बल्ह क्षेत्र के नेरचौक में भी एक सुनार को चूना लगाने का प्रयास किया, लेकिन सुनार की सतर्कता से धोखाधड़ी का प्रयास नाकाम हो गया।

महिला सुनार की दुकान में सोने की बालियां खरीदने पहुंची थी। यहां उसने नई बालियां पसंद की। भार व दाम तय करने के बाद सुनार को बताया कि वह अपनी पुरानी कान की बालियां बदलना चाहती हैं। सुनार ने बालियों का भार किया। इसके बाद बालियां कारीगर के पास जांच करने को दी।

कारीगर ने जांच के लिए जब बालियों को गर्म करना शुरु किया तो महिला ने विवाद शुरु कर दिया। वह इस बात पर अड़ गई कि अपनी बालियां बिना गर्म करवाए ही बेचेंगी। जांच में बालियों में सोना कम और पीतल अधिक पाई गई। विवाद बढ़ने पर सुनार ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के बैग की तलाशी ली तो और भी गहने मिले।

पता चला कि महिला ने मंडी में एक सुनार के यहां गहने खरीदे थे। उसकी एवज में पुराने गहने दिए थे। इस बात का पता चलते ही ठगी का शिकार मंडी का सुनार भी नेरचौक पहुंच गया। पुलिस महिला को पूछताछ के लिए थाना ले गई।

जांच के दौरान महिला ने बताया कि उसका दिल्ली में स्वजन से विवाद चल रहा है और वह घर से नाराज होकर मंडी आ गई थी। पुलिस ने शोरूम मालिक की शिकायत और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर मामले की जांच की।

चूंकि घटना में कोई आर्थिक नुकसान नहीं हुआ और महिला का मानसिक तनाव भी सामने आया इसलिए पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। मंडी के सुनार को उसके गहने वापस कर दिए। घटना का वीडियो प्रसारित प्रसारित हो रहा है। आरंभिक जांच में महिला के किसी गिरोह से जुड़े होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...