धर्म नेगी चुराह
तीसा चुराह बाजार में पार्किंग ना होने से वाहन चालकों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इस समस्या के समाधान को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। लोगों का कहना है कि पार्किंग की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है।
यहां हर दिन वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन पार्किंग न होने के कारण वाहन चालकों को वाहन सड़क किनारे ही खड़े करने पड़ रहे हैं। जिस कारण कई बार लंबा जाम लग जाता है। विकराल होती इस समस्या से जूझने के लिए अभी वाहनों की पार्किंग के लिए ठोस व्यवस्था बनती नहीं दिख रही है। बंजार में पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण वाहन चालकों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।