कांगड़ा, राजीव जसवाल
विकास खंड कांगड़ा के नवनिर्वाचित ब्लॉक समिति की सदस्यों की बैठक चेयरमैन बबिता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कांगड़ा के जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, सदस्य कुलभाष चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस मौके पर विकास खंड अधिकारी केएस राणा ने उपस्थित समिति के सदस्यों को कार्य संबंधी जानकारियां दी, जिसमें सर्वप्र्रथम हर गांव में कूड़ा संयंत्र व रेन हारबेंस्टिगं वाटर टैंक बनाने की योजना के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि हर दो ग्राम पंचायतें आपस में मिलकर एक कूड़ा संयंत्र बनाएं, जिसमें हर घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने की योजना बनाने के लिए प्ररित किया।
इसी प्रकार बीडीसी चेयरमैन बबिता ने बताया कि आने वाले समय में पानी की कमी को देखते हुए हर सरकारी कार्यालय व निजी मकान मेें बरसात का पानी को इकट्ठा करने के लिए टैंक बनाने के लिए भी कहा।
उन्होंने कहा कि डूंगा बाजार में विकास खंड कांगड़ा की खाली पड़ी भूमि पर इमारत या पार्किंग की व्यवस्था बनाने पर भी विचार किया, ताकि ब्लाक की आय में वृद्धि हो सके।
इस बैठक में नए बस अडडे पर बंद पड़ी नालियों से गंदा पानी सड़क पर आने से हो रही आम जनमानस को परेशानी से निजात दिलाने के लिए योजना बनाने की बात कही।
बीडीओ कांगड़ा के.एस.राणा ने बताया कि इस संबंध में वह एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय कुमार वर्मा से बात कर चुके हैं, जिस पर वह शीघ्र ही कारवाई करेंगे।
इस बैठक में पुराने पड़े बीडीओ कार्यालय जो कि खंडहर हो रहा है उसका भी नवीनीकरण किया जाएगा व पंचायत समिति की दुकानों का भी रखरखाव करने का निर्णय लिया है।
कांगड़ा विकास खंड के विकास के लिए प्रयास जारी : बराड़
इस मौके पर जिला कांगड़ा परिषद के अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि विकास खंड कांगड़ा के विकास के लिए अपना पूरा प्रयास करेंगे तथा सरकार से जो भी बजट का प्रबंध करना पड़ेगा तो वह इसके लिए सरकार से राशि लाने के लिए प्रयासरत रहेेंगे।
इस मौके पर मतस्य, लो.नि.वि, जल शक्ति व उद्यान विभाग ने बीडीसी सदस्यों को योजनाओं के कार्यों के बारे में जानकारी दी।