नई-नई शादी के बाद पत्नी को कहीं घुमाने न ले जाने की शिकायत दूर करने के लिए पति ने दार्जिलिंग घूमने का प्लान बनाया, इसके बाद दंपती मुजफ्फरपुर से वहां के लिए ट्रेन में बैठे लेकिन शौच के लिए जाने की बात कहकर ट्रेन की सीट से उठी पत्नी किशनगंज से गायब हो गई, लापता पत्नी का मोबाइल आ रहा बंद, समस्तीपुर के रोसड़ा में मिल रही अंतिम लोकेशन, पत्नी के लापता होने पर पति ने किशनगंज रेल पुलिस को दिया आवेदन, 27 जुलाई को नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से निकले थे दंपती।
व्यूरो रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर से घूमने दार्जिलिंग जा रही नवविवाहिता किशनगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से लापता हो गई। पति ने बताया कि वे लोग नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपर फास्ट ट्रेन से जा रहे थे।