चम्बा- भूषण गुरुंग
आज बक्लोह के धौलाधार प्री प्राइमरी स्कुल में एक छोटा सा कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्या अतिथि के रूप में पैरा रेजीमेंट के स्पेशल फोर्स ट्रेनिग के कमांडेंट संजय सिंह के धर्म पत्नी अनामिका सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । वही मुख्याअतिथि को स्कूल के प्रधानाचार्य औऱ स्कुल के स्टाफ के द्वारा पुष्प देकर समानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। उसके उपरांत सभी LKG औऱ UKG का परिणाम घोषित करने के बाद मुख्या अतिथि के द्वारा सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह परिणाम पत्र और मेडल देकर समानित किया गया।
बच्चों द्वारा डांस भी प्रस्तुत किये, जिसको सभी ने सराहा। मुख्या अतिथि के द्वारा सभी बच्चों को उनके उज्जवल भबिस्य के कामना करते हुए सभी का धन्यावाद किया। अंत में स्कूल की और से सभी को जलपान करवाया गया।