कोटला – स्वयम
धौलाधार राजपूत एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के कारण प्रभावित परिवारों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढाया है। आपको बता दें कि उपमण्डल ज्वाली की धेवा पंचायत के गांव बुआड़ी के आपदा से प्रभावित सात परिवार बेघर हो चुके हैं। उन लोगों पर रहने के साथ साथ आर्थिक संकट भी आ पड़ा है।
वहीं जब ये मामला एसोसिएशन के पास पहुंचा। एसोसिएशन के कुछ सदस्य कुछ दिन पहले इस गांव में आये और प्रत्येक प्रभावित परिवार के पास जा कर उनका दुखड़ा सुना । तो उन्होंने वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया।
एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सहयोग किया और आज एसोसिएशन ने प्रभावित सात परिवारों को धौलाधार राजपुत एसोसिएशन के द्वारा कुल मिलाकर 84 हजार रुपए की सहायता राशि उन प्रभावित परिवारों को वितरित की गई।
वहीं एसोसिएशन के सदस्य कर्नल जगदीश राणा बताया कि एसोसिएशन के मुख्य मिशन आपदा की घड़ी में अधिक से अधिक लोगों की मदद करना है।
उन्होने सरकार से भी आग्रह किया की इन प्रभावित परिवारों को एक एक कनाल जमीन प्रदान की जाए ताकि यह लोग अपना रेहन बसेरा बना सके क्योंकि आने बाली सर्द ऋतु में अपने छोटे बच्चों और परिवार को बचाया जा सके और उनके घरों के पुनर्निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता देने का भी आग्रह किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य कर्नल जगदीश राणा, कैप्टन रशपाल सिंह, इंस्पेक्टर कृपाल सिंह, सूबेदार पूर्ण सिंह, कर्म सिंह परमार, सुवेदार सतीश राणा, नायब सुवेदार विनोद कुमार, कीकर सिंह सहित समस्त सदस्य मौजूद रहे।