दरकाटी, शिबू ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के साहित्यकार एवम लेखक सुरेश कौंडल जो कि राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ में टी जी टी अध्यापक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं ने गाने के माध्यम से पर्यावरण को बचाने के लिए अलख जगाई है सुरेश कौंडल ने पेड़ों को बचाने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए हाल ही में ” इक बूटा सबना लाणा” नाम से पहाड़ी गाना लिखा और अभिनीत भी किया है इस गाने को जवाळी से ही युवा हिमाचली युवा गायक गौरव शहजादा ने अपनी आवाज दी है । संगीत निर्देशन भी स्वयं ही किया है और शहर के ही नामी वीडियो स्टूडियो मुस्कान स्टूडियो ने इस का वीडियो फिल्मांकन किया है । रिलीज होते ही गाने ने धूम मचा दी है ।
प्रकृति प्रेमियों को यह गाना बहुत पसंद आ रहा । गाने के बोल दिल छू जा रहे हैं और युवा गायक गौरव की सुरीली आवाज इस गाने को चार चांद लगा रही । अब तक इस गाने को सैंकड़ों लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है । आशा है हिमाचल सरकार वन विभाग भी इस गाने को प्रमोट करे । सुरेश कौंडल ने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत ही आवश्यक है ।
लोग अधिक से अधिक पेड़ काट रहे हैं जबकि उसकी तुलना में बहुत कम पेड़ पौधे लगा रहे हैं ऐसे में यह हम सब का फर्ज है हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धरा को हरा भरा करें । “इक बूटा सबनां लाणा ” नामक ये गाना दूसरे गानो से अलग है लोग प्राकृति पर्यावरण से सम्बंधित गानो को सुनने में जनमानस की ज्यादा रुचि नही होती फिर भी । लोगों को प्राकृतिक सरक्षण के बारे में जागरूक होना पड़ेगा ।
उन्होंने बताया कि वे आगे भी लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह के गांने बनाते रहेंगे । उन्होंने खुलासा किया कि बहुत ही जल्द पानी के सरंक्षण से सम्बंधित एक नया गाना रिलीज करने जा रहे हैं । जो पानी के महत्व पर आधारित है । गाना कंपोज़ कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि युवा गायक गौरव शहज़ादा की आवाज़ को सपोर्ट करने भी उनका मकसद है। 21 वर्षीय युवा गायक गौरव जवाळी के ही छोटे से गांव लुधियाड़ के एक निर्धन परिवार से सम्बन्ध रखता है । बेशक आर्थिक तौर पर वो कमज़ोर है परंतु सुरों का शहज़ादा है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस युवा गायक को प्रोत्साहित करें । ताकि वे गायकी के क्षेत्र में इस क्षेत्र का नाम चमका सके । पूरा गाना देखने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें और अधिक से अधिक शेयर करें ।