राजरानी भगवती रिवालसर गदवाहण चैल धार का मेला और भण्डारा व जागरण एक और दो जुलाई को।
मंडी – अजय सूर्या
सभी को हार्दिक प्रसन्नता होगी कि हर बर्ष की भान्ति ईस बर्ष भी मां हिडिंबा राजरानी भगवती रिवालसर गदवाहण चैल धार में माता हिडिंबा देवी मेला बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें एक और दो जुलाई 2024 को भण्डारा व जागरण का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में स्थानीय महिला मण्डल गदवाहण, सरकिधार, गोभडता, डोह, धनेड़, हंसाल आदि सभी मां के दरबार में गुनगान करेंगे। साथ में स्थानीय कलाकार रहेंगे। इस बार का मेला श्री देव महुंनाग जी और माता उग्र तारा नयना देवी जी की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
इस मेले में श्री देव महुंनाग जी एक जुलाई सायं सात बजे माता उग्र तारा नयना देवी जी के साथ राजरानी मां भगवती हिडिंबा देवी के दरबार में पहुंच कर मां हिडिंबा देवी मेले की शोभा बढ़ायेंगे। माता हिडिंबा देवी जी का यह मेला 1और 2 जुलाई दो दिन तक चलेगा। जिसका आयोजन ऊं श्रीं शक्ति मां समिति हिडिंबा देवी एवं माता गासी देवी रिवालसर गदवाहण चैल धार हर बर्ष करवाती है।
माता रानी का यह मेला पिछले चार-पांच वर्षों से चलता आ रहा है। आप सभी माता हिडिंबा देवी के मेले सादर आमंत्रित हैं। जागरण एवं भण्डारे में आकर देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करें।