नूरपुर, देवांश राजपूत
नगर परिषद नूरपुर के चुनावों में जहां सुबह सुबह धुंध और ठंड का असर दिखा जिसमें ग्यारह बजे तक मतदान प्रतिशत काफी कम रहा वहीं एक बजे के बाद मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया जहां लोग घरों से निकल कर मतदान केंद्रों की ओर आये।यही कारण रहा कि कई मतदान केंद्रों में लम्बी लम्बी कतारें देखने को मिली।
प्रशासन की माने तो वो पूरी तरह सजग दिखा चुनाव अधिकारी एवम एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर सभी पोलिंग बूथों पर विजिट करते दिखे वहीं पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह चाक चौबंद नजर आई।एसडीएम सुरिंदर ठाकुर ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि एक बजे तक 40%प्रतिशत मतदान हो चुका है।उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर सभी ईवीएम मशीनों ने सुचारू रूप से काम करना शुरू कर दिया था।उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चार बजे तक शतप्रतिशत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी।