
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
स्वारघाट में मंगलवार सुबह नेशनल हाई-वे 205 पर स्वारघाट से चार किलोमीटर दूर धाकांशी स्थान पर मनाली की तरफ सब्जी लाने जा रहा एक हरियाणा नंबर पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकराने के बाद सडक़ से लुढक़ गया।
हादसे में वाहन में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें सीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया है। घायलों की पहचान बृजेश (25) व कृष्ण (22) निवासी हरियाणा के रूप में हुई है।
