धर्मशाला, राजीव जस्वाल
लोगों की आवाजाही आसान बनाने वाले हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने सम्मानित किया। इस दौरान एचआरटीसी के आरएम पंकज चड्ढा सहित अन्य अधिकारी व पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
भारतीय मजदूर संघ की ओर से उनके स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्या को हल करने की भी मांग उठाई। इस दौरान विधायक ने कहा कि धर्मशाला में 18 करोड़ की लागत से 15 इलेक्ट्रिक बसें जल्द शुरू की जाएंगी। साथ ही आठ इलेक्ट्रिक स्टेशन तैयार होंगे।
विधायक ने कहा कि धर्मशाला के अब तक छुटे हुए सड़क मार्गों पर छोटी बसें चलाई जाएगी। जिससे धर्मशाला के समस्त क्षेत्र में कनेक्टिविटी मिल सकें। वर्कशाप की जल्द ही मरम्मत की जाएगी, साथ आराम करने के लिए भवन में विश्राम गृह, शौचालय व पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।