धर्मशाला, राजीव जसबाल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के बीडीसी अध्यक्ष और उपाध्याय के पद पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. धर्मशाला खंड विकास अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय में बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए थे. दोनों पद पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. मंजू देवी बीडीसी अध्यक्ष व अश्विन कुमार उपाध्यक्ष बने हैं. हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री खुद कांगड़ा जिला में भाजपा का जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने को लेकर पहुंचे हुए हैं.
बावजूद इसके दूसरी ओर भाजपा अपना बीडीसी का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने में असफल हो गयी है. अब 30 जनवरी को यह देखना होगा कि कांगड़ा जिला में जिला परिषद का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा का होगा कि या कांग्रेस का.
सुधीर शर्मा को दिया श्रेय
धर्मशाला ब्लॉक अध्यक्ष विनीत धीमान का कहना है कि बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. इससे 2022 में कांग्रेस का सत्ता में आना साफ हो गया है. उन्होंने बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद की जीत का श्रेय कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा को दिया है.
क्या बोले सुधीर शर्मा
धर्मशाला बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की जीत पर खुशी प्रकट करते हुए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि शहर की जिम्मेदारी अब बीडीसी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पर आ गयी है. उन्होंने कहा कि नए लोग हैं, जोश भी है ओर ईमानदारी से काम भी करेंगे.