धर्मशाला – राजीव जस्वाल
प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धर्मशाला में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर धमकी दी है। पन्नू की रिकॉर्डिड आवाज में इस तरह की धमकी वाली वीडियो मेल के जरिए लोगों को भेजी गई हैं।
इसमें पन्नू ने धर्मशाला को खालिस्तान का हिस्सा बताते हुए बैठक के दौरान यहां खालिस्तान के समर्थन में झंडे लगाने की बात कही है। यह मेल सबसे ज्यादा मीडिया और सरकारी कर्मचारियों को आई हैं।
मामला संज्ञान में आते ही एस.पी. शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। एस.पी. का कहना है कि इस प्रकार की सूचना पुलिस को मिली है।
पुलिस द्वारा जिलेभर में चौकसी बढ़ा दी गई है, साथ ही साइबर सैल को उक्त सूचना पर कार्रवाई करने को कहा है।