धर्मशाला में सीएम समेत बड़े नेताओं की मौजूदगी में सियासी पारा गरमाया
धर्मशाला, राजीव जसबाल
धर्मशाला के भाजपा विधायक विशाल नैहरिया की पत्नी एवं एचएएस अधिकरी ओशिन शर्मा द्वारा लगाए गए शारीरिक और भावनात्मक उत्पीड़न के आरोपों के बाद खासकर कांगड़ा जिला में राजनीति गरमा गई है।
विपक्ष को बैठे बिठाए सियासी मुद्दा मिल गया है, जबकि सताधारी दल इस मुद्दे पर बैकफुट पर है। धर्मशाला में ही मुख्यमंत्री से लेकर तमाम भाजपा नेताओं की मौजूद होते हुए इस तरह की घटना से सभी हैरत में हैं।
अब महिला अधिकारी ओशीन के बयानों पर ही निर्भर करेगा कि वह इस मामले को कितना आगे ले जाना चाहती है।अधिकारी ने यदि एफआईआर करवानी चाही, तो विधायक नैहरिया का मुश्किलें बढ़ सकती है।
भाजपा विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर महिला कांग्रेस के सदस्यों ने धर्मशाला में धरना दिया। पीडि़ता ने इस संबंध में एसपी कांगड़ा को लिखित शिकायत भी दी है।
संपर्क करने पर एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने स्वीकार किया कि ओशिन शर्मा ने अपने पति विशाल नैहरिया के खिलाफ शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि अगर वह मामला दर्ज करवाना चाहती है, तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अजय महाजन ने कहा कि यह घटना राज्य पर कलंक है और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कानून इस मामले में अपना काम करे। उन्होंने कहा कि अगर सत्तारूढ़ दल मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश करता है, तो कांग्रेस पीडि़ता के साथ खड़ी होगी।
वहीं, धर्मशाला में पत्रकार वार्ता में इस बात को लेकर प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिकायतकर्ता के परिवार को आश्वस्त किया है कि पुलिस मामले में कार्रवाई करेगी। सरकार किसी भी प्रकार का दबाव नहीं डालेगी।