--Advertisement--

धर्मशाला – राजीव जस्वाल

----Advertisement----

हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षणिक संघ के अन्तर्गत राजकीय विद्यालय धर्मशाला इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की शृंखला में भारत माता पूजन दिवस मनाया गया, मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक विशाल नेहरिया व प्रो प्रदीप कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थि पारिषद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरम्भ भारत माता पूजन द्वीप प्रज्वलित एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा भारत माता की आरती के गायन के साथ हुआ, डॉ संजय पठनीया वरिष्ठ उप अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक संघ ने सबसे पहले अपना उद्बोधन दिया, अपने अभिभाषण में उन्होंने हिमाचल प्रदेश शैक्षणिक परिचय दिया एवं उसके उदेश्य बताए.

उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव एवं भारत माता कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि ये महोत्सव देश के हजारों विद्यालयों एवं महा विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में प्रो प्रदीप कुमार ने भारतीय संस्कृति की महत्ता, उसकी विश्व को देन व महानता पर प्रकाश डाला, साथ ही उन्होंने श्रोताओं को अखंड भारत, राष्ट्रीय एवं देश के बारे में भी अन्तर बताया. अंत में विधायक विशाल नेहरिया ने छात्रों को भारतीय संस्कृति एवं उनके इतिहास के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ राजेश शर्मा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्व विद्यालय शैक्षणिक संघ के अध्यक्ष डॉ केम राज, डॉ संजय, डॉ योगेश, डॉ कुलदीप, डॉ नरेंद्र पांडे एवं हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षणिक संघ धर्मशाला महाविद्यालय इकाई की अध्यक्षा डॉ नीतू, सचिव डॉ पवन ठाकुर, डॉ अमित कटोच, डॉ पूजा कटोच, सदस्यों में प्रो मिथुन, श्रीमती शिल्पा, श्रीमती सोनिका, मीनाक्षी, सरोज, रितेश, निशांत, डॉ सतीश, संदीप राणा, सतपाल सिंह, प्रियंका शर्मा, सुजाता सुनील पठनीया आदि शामिल रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here