धर्मशाला में खेल गतिविधियों के विस्तारीकरण को तैयार करें प्लान: डीसी

--Advertisement--

स्वीमिंग पुल तथा बास्केटबाल कोर्ट बनाने पर की विस्तार से चर्चा, पटोला में फुटबाल मैदान विकसित करने की संभावनाओं पर मांगी रिपोर्ट, शूटिंग रेंज का सफल संचालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

धर्मशाला, 06 जून – हिमखबर डेस्क 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने धर्मशाला में खेलकूद गतिविधियों के विस्तारीकरण तथा आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं ताकि धर्मशाला में नेशनल लेवल की टूर्नामेंट आयोजित किए जा सकें।

शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला खेल परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खेल परिसर की इंडोर स्टेडियम की मरम्मत के लिए भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैंे ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।

इसके साथ ही खेल परिसर के विस्तारीकरण पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला युवा एवं खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को आवश्यक प्लान तथा प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यक बजट का प्रावधान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि खेल स्टेडियम के साथ ही बास्केटबाल तथा स्वीमिंग पूल बनाने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं तथा इस बाबत जिला युवा सेवाएं खेल विभाग को इस बाबत रिपोर्ट तैयार करने के लिए भी कहा गया है।

उन्होंने कहा कि खेल परिषद की ओर से धर्मशाला तथा इसके आसपास फुटबाल के लिए मैदान विकसित करने का मामला भी उठाया जिस पर खेल परिषद तथा एसोसिएशन के इस सुझाव पर खन्यारा के पटोला में मैदान विकसित करने की संभावनाओं को लेकर लोक निर्माण विभाग को आवश्यक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त ने कहा कि खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल परिषद के माध्यम से आवश्यक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही बैडमिंटन कोर्ट के लिए भी नए मैट्स उपलब्ध करवाने तथा भारत्त्तोलन के लिए जिम में ही आवश्यक जगह उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए। कालेज के समीप शूटिंग रेंज में भी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला के खेल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम निर्मित किया गया है इसके साथ ही नगरोटा में निर्मित इंडोर स्टेडियम के संचालन के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने उपकरणों को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही चेजिंग रूम तथा शौचालयों की सुविधा भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि देहरा में एकीकृत खेल परिसर के निर्माण की कार्य योजना भी तैयार की जा रही है तथा इस के लिए युवा खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खेल परिसर धर्मशाला में योगा के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे ताकि खिलाड़ियों की एकाग्रता को बल मिल सके इस के लिए भी युवा खेल सेवाएं विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। जिला खेल परिषद की बैठक में जरूरतमंद खिलाड़ियों को स्पांसरशिप तथा इंडोर स्टेडियम में प्रवेश तथा पंजीकरण शुल्क को लेकर भी चर्चा की गई।

इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला खेल परिषद की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...