धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास इंतजाम, परोसे जाएंगे लजीज हिमाचली व्यंजन; जानें सब

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले तीन मैचों से हिमाचल में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने इन मैचों के लिए खास तैयारियां की हैं। धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को आईपीएल के मैच होंगे। 2 मई से 12 मई तक हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियाें और देश-विदेश के अन्य सैलानियों के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है।

ऐसे में पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के तहत होटल धौलाधार, कुनाल, भागसू, कश्मीर हाउस और क्लब हाउस में विशेष तैयारियां की गई हैं। होटलों में सैलानियों को लजीज हिमाचली व्यंजन और पेय परोसे जाएंगे। प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार के निर्देशों पर यहां स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

निगम के होटलों में ठहरने वाले अतिथियों की सुविधा के लिए होटल धौलाधार के टैरेस पर 4 बाई 6 की बड़ी स्क्रीन लगाने की योजना है, जहां लाइव मैच दिखाया जाएगा। होटल भागसू में सैलानियों को फुल बार की सुविधा उपलब्ध करवाने की भी तैयारी है। पहले यहां बीयर बार था, जो बंद कर दिया गया है। आईपीएल सीजन के दौरान यहां फुल बार चलाने की तैयारी की जा रही है।

निगम ने धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के तहत सभी होटलों में किचन, लाइटिंग, सेनेटरी को भी अपग्रेड किया है। निगम ने धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के तहत पार्किंगों को अपग्रेड करने का भी काम शुरू कर दिया है। परंपरागत पर्ची सिस्टम के स्थान पर पार्किंग शुल्क मशीनों से वसूलने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। बूम बैरियर लगाना भी प्रस्तावित है।

एजीएम कैलाश ठाकुर के बोल

पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि निगम प्रबंधन के निर्देशों पर आईपीएल सीजन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। निगम के होटलों में ठहरने वाले अतिथियों की हर सुख-सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।

डॉ. राजीव कुमार, प्रबंध निदेशक, एचपीटीडीसी के बोल

आईपीएल मैचों के मद्देनजर धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के होटलों में विशेष तैयारियां की गई हैं। होटल स्टाफ को अतिथियों की आवभगत और किचन स्टाफ को विशेष व्यंजनों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। होटलों में बुनियादी सुविधाएं भी अपग्रेड की गई हैं। आईपीएल सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

रघुवीर सिंह बाली, चेयरमैन, एचपीटीडीसी के बोल

आईपीएल मैचों के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। धर्मशाला के साथ पूरे प्रदेश में निगम के होटलों में खास तैयारियां की गई हैं। मैच देखने धर्मशाला आने वाले टूरिस्ट प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों का भी रुख करेंगे। उम्मीद है आईपीएल सीजन से पूरे प्रदेश में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...