धर्मशाला – राजीव जस्वाल
फायर सीजन शुरू हो चुका है और जंगल धड़कना भी शुरू हो गए हैं। आए दिन विभिन्न बंन क्षेत्रों में जंगल में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जंगल में आग लगाने के चलते चार अज्ञात लोगों के खिलाफ ग्राउंड स्टाफ द्वारा पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है।
वही आग लगने की घटनाओं से अब तक 62.5 हेक्टेयर एरिया आग की भेंट चढ़ चुका है। धर्मशाला बन मंडल धर्मशाला के अंतर्गत जंगलों में आग की 5 घटनाएं घटित हो चुकी हैं। हालांकि वन विभाग की टीम को ऐसे मामलों से निपटने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन फिर भी टीम पूरी मुस्तैदी से आग पर काबू पाने की दिशा में कार्य कर रही है।
12 हेक्टेयर के करीब एरिया तो अभी 2 दिन पहले धर्मकोट व थातरी के ऊपरी जंगलों में ढांक पर लगी आग से प्रभावित हुआ है। सुखद यह है कि अभी तक जो भी जंगलों में आग लगने की घटनाएं घटित हुई है। वह ग्राउंड फायर थी। यही वजह है कि अभी तक वन संपदा को किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना विभाग को नहीं मिली है।
डीएफओ धर्मशाला के बोल
वहीं वन मंडल धर्मशाला के डीएफओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि अप्रैल माह में अब तक जंगलों में आग लगने से 62.5 हेक्टेयर एरिया प्रभावित हो चुका है। जंगलों में आग की घटनाओं पर ग्राउंड स्टाफ में पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। जिसे विभागीय भाषा में दैनिकी रजिस्टर कहा जाता है। डीएफओ धर्मशाला ने लोगों से अपील है कि जंगलों में आग न लगाए तथा वन संपदा के सरंक्षण में विभाग को सहयोग करें।