धर्मशाला/ काँगड़ा – राजीव जस्वाल
कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक ठेकेदार द्वारा सिक्योरिटी के तौर पर फर्जी एफडी देकर नगर निगम में पार्किंग का ठेका लेकर 8.66 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
इस संबंध में नगर निगम के अधीक्षक राजेश कुमार ने धर्मशाला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा कर आरोप लगाया है कि धर्मशाला सामुदायिक भवन पार्किंग की नीलामी सितंबर 2021 में 2021-22 के लिए हुई थी। इस नीलामी में नूरपुर के गांव ठेहड़ निवासी अमित राज ने अधिकतम बोली लगाकर निर्धारित शर्तों पर ठेका लिया था।
बताया कि नीलामी की शर्तों के अनुसार ठेकेदार अमित राज ने बतौर सिक्योरिटी 5 लाख और 3.90 लाख रुपए की एफडी नगर निगम कार्यालय में जमा करवाईं। इन दोनों एफडी पर प्लेज टू कमिश्नर डीएमसी धर्मशाला लिखा था।
बताया कि शर्तों के अनुसार अमित राज पहले तो निगम कार्यालय में पैसे जमा करवाता रहा। लेकिन बाद में उसने पैसे जमा करवाने बंद कर दिए।
शिकायत के अनुसार नगर निगम ने उसे नोटिस भी दिए, लेकिन उसने पैसों का भुगतान नहीं की। इस पर दोनों एफडी, जो निगम के पास गिरवी रखी थी, को नगर निगम के खाते में ट्रांसफर करने के लिए एचडीएफसी बैंक से पत्राचार किया गया।
इस दौरान निगम प्रबंधन को पता चला कि अमित राज ने एफडी के पैसे 11 सितंबर 2021 को ही निकाल लिए और दूसरे खाते से 24 सितंबर 2021 को पैसे निकाल लिए।
नगर निगम के अधीक्षक ने बताया कि अमित राज ने फ़र्ज़ी एफडी देकर गुमराह किया और धर्मशाला नगर निगम के साथ 8.66.112 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है।
वहीं, पुलिस ने शिकायत पत्र की जांच में तथ्य सही पाए जाने पर आरोपी ठेकेदार अमित राज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।