धर्मशाला, 10 नवम्बर 2025 – सतीश सूद
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (HPTU) द्वारा आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में धर्मशाला कॉलेज ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है।
कॉलेज की कबड्डी टीम ने शानदार खेल भावना और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही, बालिकाओं की सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज की प्रतिभाशाली छात्रा ने भी प्रथम स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया।
कॉलेज प्रबंधन और प्राचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी कॉलेज के खिलाड़ी इसी तरह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का नाम ऊँचा करते रहेंगे।

