पालमपुर – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के धंडोल व धरेड़ गांव में और बरोट के नेर गांव में 31 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में मधुमेह बीमारी पर लोगों को जागरूक किया। चिकित्सक ने लोगों को शुगर यानी मधुमेह बीमारी के लक्षणों व रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदरव राजेश , चिकित्सक प्रविन्दर व शिवम , फार्मासिस्ट शुभम,लैब टेकनीशियन सुमन व मीनाक्षी मौजूद रहे।