द हंस फाउंडेशन ने पंचायत धार में लगाया जागरूकता शिविर।
ज्वालामुखी – ज्योति शर्मा
द हंस फाउंडेशन इकाई 2 ज्वालामुखी ने ग्राम पंचायत धार में मधुमेह की बीमारी से संबंधित एक जागरूकता शिविर आयोजित किया।लाभार्थियों के बीच मधुमेह के संबंध में मिथकों को स्पष्ट करने पर मुख्य जोर दिया। तथ्यों और मधुमेह के तथ्यों पर एक इंटरैक्टिव जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र के बाद लाभार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अनेकों शंकाओं का निवारण किया गया। इस सत्र में हर वर्ग के लोगों ने भाग लिया तथा हर ऐसी गतिविधी का आनंद लिया जो उन के लिए लाभकारी है।
द हंस फाउंडेशन इकाई ज्वालामुखी के द्वारा हर दिन ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे गांव में रहने वाले लोगों को सहायता मिल रही है।
द हंस फाउंडेशन इकाई 2 ज्वालामुखी से डाक्टर ने मधुमेह की बीमारी व अन्य बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया।