बिलासपुर, सुभाष चंदेल
राजकीय प्राथमिक पाठशाला दगड़ाहान में राजकुमार मेमोरियल बैडमिंटन कप में एसएचओ स्वारघाट श्री बीएस नेगी और वन विभाग से सेवानिवृत्त रेंज ऑफिसर श्री प्यार सिंह ने अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की! इस प्रतियोगिता में अंतिम दिन लड़कों की ओपन प्रतियोगिता में एकल मुकाबले में धीरज (आनंदपुर साहिब) ने नवनीत को हराकर किताब पर कब्जा किया ।
वहीं युगल मुकाबले में नवनीत और कनक( आनंदपुर साहिब )ने असीम और करण (नालागढ़) को हराकर खिताब पर कब्जा किया ! वहीं 39 प्लस की कैटेगरी में पुष्पराज ने बचित्तर सिंह को हराकर एकल प्रतियोगिता जीती !राजेश और पुष्पराज की जोड़ी ने बचित्तर सिंह और राकेश कुमार की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया !
प्रतियोगिता के अंत में श्री बीएस नेगी जी एसएचओ स्वारघाट ने खिलाड़ियों को इनाम बांटे व युवा पीढ़ी को नसों से दूर रहकर समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया! श्री बीएस नेगी व प्यार सिंह जी ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए पांच -पांच हजार रुपए अपनी ने कमाई में से दिए!