द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि; बीसीए विभाग के छात्रों ने खेलों में दिखाया दम
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रैत में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में रोटरैक्ट क्लब द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विविध खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम पूर्व में 29 से 31 अगस्त के मध्य प्रस्तावित था, परंतु अत्यधिक वर्षा के कारण इसे स्थगित कर 13 सितम्बर को सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक गंधर्व सिंह पठानिया रहे, जिनके साथ बीएड विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा एवं कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष राजेश राणा मंच पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई। जिसमें विद्यार्थियों ने खेल भावना, अनुशासन व निष्पक्षता का पालन करने की शपथ ली।
तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन एवं रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में बीसीए विभाग के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की, जहाँ उनकी टीम भावना, तकनीकी कौशल और अनुशासन विशेष रूप से सराहे गए।
वहीं, रस्साकशी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में कंप्यूटर विज्ञान विभाग की टीमों ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि गंधर्व सिंह पठानिया ने अपने प्रेरणास्पद संबोधन में विद्यार्थियों को मेजर ध्यानचंद जैसे महान खिलाड़ी से प्रेरणा लेकर खेलों के माध्यम से चरित्र निर्माण, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया।
इस सफल आयोजन के संचालन में सहायक आचार्य अतुल राणा एवं रजत शर्मा ने खेल समन्वयक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर तथा आभार ज्ञापन के साथ किया गया।