शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने 12 फरवरी, 2024 को “थिंक-टेक” नामक नई आईसीटी लैब का उद्घाटन किया। रिबन काटने की रस्म बीसीए प्रथम वर्ष की मन्नान और रिया नाम की लड़कियों द्वारा की गई।
उसके बाद प्रबंध निदेशक जी.एस.पठानिया और कार्यकारी निदेशक, डॉ. बी.एस. पठानिया ने कॉलेज के स्वाट क्लब और एससीए अध्यक्ष को फ्लावर पॉट भेंट किया।
एचओडी-सीएस, राजेश सिंह राणा ने स्वागत भाषण दिया और छात्रों को कौशल सीखने और अपने भविष्य को आकार देने के लिए थिंक-टेक लैब का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को इस आईसीटी लैब का उपयोग जिम्मेदारी पूर्वक करना चाहिए।
प्राचार्य, डॉ. परवीन कुमार शर्मा और विभागाध्यक्ष-बी.एड. सुमित शर्मा ने अपने भाषण से छात्रों को जागरूक किया और छात्रों से अपने समय का बुद्धिमानी से आकलन करने को कहा।
सहायक प्रोफेसर शरद वर्मा ने छात्रों को थिंकटेक लैब का उपयोग करते समय उनके द्वारा पालन किए जाने वाले नियमों और विनियमों के बारे में बताया।
ये रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रबंध निदेशक जी.एस.पठानिया, कार्यकारी निदेशक डॉ. बी.एस. पठानिया, प्राचार्य, डॉ. परवीन कुमार शर्मा, एचओडी-सीएस राजेश सिंह राणा, एचओडी-बीबीए मुकेश शर्मा, बीसीए के सभी स्टाफ सदस्य और छात्र उपस्थित थे।