60 के करीब रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, 350 के करीब लोगों का जांचा स्वास्थ्य।
शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में रोटरी क्लब शाहपुर व एससीए तथा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ द्रोणाचार्य कॉलेज, रेड रिब्बन क्लब के सौजन्य से रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों के स्वास्थ्य, आँखों और दांतों की जाँच की गई।
कार्यक्रम के मुख्यतिथि एसडीएम शाहपुर करतार चंद ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद राजकीय काँगड़ा स्थित टांडा की टीम एवं आँखों की जाँच के लिए एस.ऍम.आई. हॉस्पिटल मटौर के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर संदीप महाजन व् दांतों की जाँच के लिए वर्मा डेंटल क्लीनिक काँगड़ा से डॉक्टर संगीत वर्मा, डॉक्टर श्रीकांत लगवाल, नाड़ी विशेषज्ञ व डॉक्टर बृजेंद्र शील, सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुष्य विभाग व उनकी टीम महाविद्यालय में उपस्थित रही।
रक्तदान व स्वास्थ्य जाँच शिविर में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ, रोटरी क्लब शाहपुर के सदस्यों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया हालांकि, रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का रक्तदान से पहले सैंपल की जांच की गई। ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 60 के करीब यूनिट रक्त एकत्रित किया एवं 350 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य, आँखों एवं दांतों की जाँच करवाई।
मुख्यातिथि एसडीएम शाहपुर करतार चंद के बोल
वहीं मुख्यातिथि करतार चंद एसडीएम शाहपुर ने बताया कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।
महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बी.एस. पठानियां के बोल
महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक बी.एस.पठानिया ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि निसंकोच रक्तदान करना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्पेशल गेस्ट डा.प्रणव, डा.शिवानी (एस.ऍम. आई. हॉस्पिटल)डा.संगीत वर्मा, डा.शालिनी (वर्मा- डेंटल क्लीनिक काँगड़ा) डा.श्रीकांत लगवाल (आयुष विभाग- कांत क्लीनिक शाहपुर) डा.वृजेन्द्र शील (रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर-आयुष), डा.मानसी (मेडिकल), रोटरियन नरेश लगवाल (रोटरी प्रेसिडेंट), रोटरियन करनैल चौहान (सेक्रेटरी) रोटरियन- राजेश राणा, रोटरियन अश्विनी धीमान, रोटरियन तिलक राज रेना, रोटरियन अनूप बलोरिया, रोटरियन हरबंस पठानिया एवं महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बी.एस.पठानिया, प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष, क्लब सहायक अतुल एवं सभी अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।