शाहपुर – नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य महाविद्यालय रैत में छात्र कार्यकारिणी का गठन विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे अध्यक्ष नीरज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष बीसीए से साक्षी, बीएड से ईशा धीमान,संयुक्त सचिव कनिश ठाकुर बीएड, अंशुमन बीबीए चुने गए।
वही सचिव पद के लिए बीएड से परिधि गर्ग, कोषाध्यक्ष मनीष, मीडिया प्रभारी बीएड से अनिता बीबीए से एकता, बीसीए से निखिल चुने गए। साथ ही मुख्य खेल अधिकारी दीक्षा, अनुशासन अधिकारी शुभम, सलाहकार स्वाति, सांस्कृतिक गतिविधि अधिकारी अंकिता चुनी गईं।
वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष को पहाड़ी टोपी व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्र कार्यकारिणी के अध्यक्ष नीरज ने बताया कि जो जिम्मेदारी आज मिली है उनका पूरी निष्ठा से वहन करूंगा।
वहीं कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया ने चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई दी तथा लोकतांत्रिक तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का वहन करें तथा सभी को साथ लेकर चले ताकि महाविद्यालय का भी उत्थान हो सके।
इस मौके पर प्राचार्य प्रवीण कुमार शर्मा सहित समस्त अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।